Monday, 26 December 2011

जिंदगी..ख़ूबसूरत है....


जिंदगी..ख़ूबसूरत है,
बहुत खूबसूरत
तितली के पंखों सी,
कभी फूलों सी,
पूनम की रात सी,
खूबसूरत है ...तुम्हारी कही किसी बात सी.
जिंदगी..खूबसूरत है
निश्छल,निष्कपट,
शिशु की मुस्कान की तरह,
खूबसूरत है..जिंदगी
उस समीर की तरह
शाम को मंद-मंद बहते हुए जो..माहौल में गुलाबी ठंडक ला देती है
जिंदगी खूबसूरत है...उससे भी ज्यादा जितना के वो हो सकती है.

No comments:

Post a Comment