आओ एक दीप जलायें
नयी आशा का
एक दीप जलायें
जिसकी किरण
भेदभाव का दाग मिटाए
आओ हम एक दीप जलायें
जिसकी "ज्योत"
प्रकाश फैलाये
ज्ञान का
सत्य का
उम्मीद का
प्रेम का
आओ हम एक दीप जलायें....उमेश चन्द्र पन्त "अज़ीब"....
नयी आशा का
एक दीप जलायें
जिसकी किरण
भेदभाव का दाग मिटाए
आओ हम एक दीप जलायें
जिसकी "ज्योत"
प्रकाश फैलाये
ज्ञान का
सत्य का
उम्मीद का
प्रेम का
आओ हम एक दीप जलायें....उमेश चन्द्र पन्त "अज़ीब"....
No comments:
Post a Comment