Monday, 21 November 2011

के तुम्हारा इंतज़ार है.....


आओ के तुम्हारा इंतज़ार है.....

कुछ इस तरह-
जैसे सावन की पहली फुहार
मै गाये कोई मल्हार,

कुछ इस तरह-
जैसे आती हो पुरवाई
किसी नवयोवना की अंगड़ाई,

कुछ इस तरह-
जैसे किसी कवि का छंद
बसंत मै आया फूलों पे मकरंद

कुछ इस तरह-
जैसे भंवरे का गुंजन
शीतल चन्दन,

कुछ इस तरह-
जैसे फिजाओं मै रंगत
जमीन पर जन्नत,

कुछ इस तरह-
जैसे बच्चे की मुस्कराहट
किसी अपने के आने के आहट,

कुछ इस तरह-
जैसे माँ के लोरी
थार मै खिली हो फुलवारी,

आओ के तुम्हारा इंतज़ार है...
कुछ इस तरह-
जैसे....उमेश चन्द्र पन्त "अज़ीब"....

No comments:

Post a Comment