Wednesday, 17 June 2015

एक ही बात है।

चाँद का फलक पर छा जाना
और
तुम्हारा मेरे दिल पर
एक ही बात है
तुम्हारा मेरे आगोश में समाना
या
बादल में चाँद का छिप जाना
एक ही बात है
कितनी "अज़ीब" हैं ये
कल्पनायें तुम्हें पा लेने की
शायद
सुबह के स्वप्न से भी सुन्दर...
क्योंकि
तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना
या
किसी अधूरी ख़्वाहिश का पूरा हो जाना
एक ही बात है।
~उमेश "अज़ीब"
12/06/15
10:54PM

No comments:

Post a Comment